तमंचा सटाकर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,एक गिरफ्तार दो फरार

त्रिलोकपुर पुलिस ने मनीजोत चीताही के पास से सुबह पकड़ा

मौके से छीनी गई मोबाइल फोन चोरी की बाइक भी बरामद

एक दर्जन से अधिक मुकदमे के आरोपी है लुटेरे

श्याम सुंदर तिवारी

सिद्धार्थनगर। सूनसान स्थान पर तमंचा दिखाकर मोबाइल और अन्य सामान लूटने वाले गिरोह का बुधवार को सर्विलांस और त्रिलोकपुर पुलिस की टीम ने पर्दाफाश कर दिया ।एक शातिर लुटेरे को पुलिस ने दबोच लिया ।उसके कब्जे से छीनी गए मोबाइल फोन बस्ती से चुराई गई एक बाइक बरामद की गई ।जबकि दो साथी फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस का दावा है किसी गिरोह ने हाल ही में त्रिलोकपुर में युवक से हुई थी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। जबकि दो अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम लगी है। बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में एसपी अमित कुमार आनंद यह जानकारी दी एसपी ने बताया कि त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के पास खेत की ओर से लौट रहे एक युवक को बाइक से आए बदमाशों ने मारकर मोबाइल छीन लिया। तमंचा सटाकर जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में त्रिलोकपुर और डुमरियागंज थाने में अलग-अलग मुकदमा पंजीकृत था।

मामले की छानबीन के लिए सर्विलांस के अलावा एसओजी और त्रिलोकपुर पुलिस संयुक्त टीम को लगाया गया था। बुधवार सर्विलांस सेल प्रभारी शेषनाथ यादव को जानकारी मिली की लूटने वाले गिरोह के सदस्य क्षेत्र में आने वाले हैं। सूचना को संज्ञान में लेते हुए त्रिलोकपुर थाने पहुंचे संयुक्त टीम बनाकर चीताही मनीजोत के पास पहुंच गए। जहां एक बाइक सवार आता हुआ दिखा। पुलिस टीम ने रोकने की कोशिश की भागने लगा। संदेह होने पर जवानों ने घेराबंदी की मौके से पकड़ा गया। उसके कब्जे से एक बाइक बरामद की गई जबकि उसका निशानदेही से एक अन्य बाइक बरामद हुई। दोनों बाइक चोरी की है पूछताछ में उसने अपनी पहचान प्रफुल्ल सिंह निवासी लुल्लू बाहरीडोरे थाना गोडारे जनपद गोंडा बताया। उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। यह गिरोह बनाकर राह चलते लोगों को लूटने का काम करते थे ।पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जबकि उसके दो अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है पुलिस टीम लगी है।

पूछताछ में उगले राज

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि मै तथा मेरे दो साथी विमल पाठक,सरोज पाठक निवासी मोकलपुर थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा दिनांक दो सितंबर को डुमरियागंज क्षेत्र में भरवटिया मुस्तहकम गांव के पास एक मोबाइल छीनकर वहां से चिताही व सोनहा होते हुये ग्राम रजवापुर में रास्ते में छीनकर नेपाल चले गये थे। तथा अपाचे बाइक के संबंध में पूछा गया तो बताया कि हम लोगों द्वारा 10-15 दिन पहले हरैया जनपद बस्ती से चुराया गया था। जिसको कल शाम को हम लोग बेचनें के लिये लाए, कोई खरीददार नहीं आया तो कुड़वा बिस्कोहर में छिपा रखे थे।

Loksabha Ran Purvanchal

देवरिया के लिए शशांक पर भाजपा को भरोसा , स्थानीय भी और दमदार भी

संजय तिवारी लखनऊ/नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार देवरिया की जनता की सुन ली है। सीट पर बाहरी को मौका नहीं दिया गया। वर्षों से बाहरी नेतृत्व का दंश झेल रही इस सीट पर इस बार पार्टी ने सम्पूर्ण रूप से स्थानीय चेहरे पर ही भरोसा किया है। स्व पंडित सुरति नारायण त्रिपाठी के […]

Read More
Purvanchal Uncategorized

माफिया या तो जेल में हैं या जहन्नुम में : योगी आदित्यनाथ

   मुख्यमंत्री ने सहारनपुर के देवबंद में जनसभा को किया संबोधित  सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के लिए किया प्रचार  बोले सीएम, कालनेमियों के बहकावे में न आएं, जो राम को लाए हैं, आप उनको लाएं  चिल्लाकर उपद्रव कराने वाले माइकों को हमने हमेशा के लिए उतार दिया : योगी  सहारनपुर को […]

Read More
Purvanchal

पूर्वांचल का प्रसिद्ध माता शीतला चौकिया धाम का मेला मंगलवार से होगा शुरू

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की ऐतिहासिक शक्तिपीठ शीतला चौकिया धाम में नवरात्रि मेला मंगलवार नौ अप्रैल से शुरू होगा। मंदिर के गर्भ गृह में मां शीतला की प्रतिमा को छू कर दर्शन पूजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही स्थानीय पंडा, पुरोहित एवं नाईयो के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया […]

Read More