शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुए दयाशंकर

लोहिया कला भवन में मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम में सम्मान

इस वर्ष राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हुए दयाशंकर पांडेय

सिद्धार्थनगर। शिक्षक दिवस के मौके पर लोहिया कला भवन में इस वर्ष राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित दयाशंकर पांडेय समेत 27 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम का भी प्रसारण हुआ। सभी शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को राष्ट्रपति व राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों के साथ ही इस वर्ष सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान लखनऊ में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के उद्बोधन का लाइव प्रसारण दिखाया गया। सीएम ने शिक्षकों को समाज व राष्ट्र का योजक की संज्ञा देते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास करने में कोई कोर कसर न छोड़ने का आह्वान किया। स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बांसी के विधायक जय प्रताप सिंह ने इस वर्ष राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक दयाशंकर पांडेय को पुरस्कार राशि का चेक और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

पूर्व में पा चुके राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक नसीम अहमद समेत राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों गंगा देवी, डॉ. अरुणेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, धर्मराज दूबे, हरिराम विश्वकर्मा, दुर्गेश मिश्रा, रोटेरियन प्रभात जायसवाल सहित 31 मार्च 2022 को सेवानिवृत्त 19 शिक्षकों भी सम्मानित किया गया। विधायक जय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा को मजबूत करने का खाका मुख्यमंत्री खींच चुके हैं। समय के साथ पाठ्यक्रम बदले हैं। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाया जिससे बदलते समय के साथ हम तैयार हो सकें। भाजपा सरकार ने सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प किया है। बेसिक विद्यालयों में नामांकन बढ़ा है। कहा कि शिक्षकों को बच्चों की प्रतिभा निखारने में पूर्ण मनोयोग से जुटना चाहिए। प्रभारी डीएम और मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने शिक्षकों से अपेक्षा किया कि उनसे शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चे पूरे विश्व मे नाम रोशन करें। इससे पहले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में डीआईओएस अवधेश नारायन मौर्य, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी समेत रामशंकर पांडेय, अभय सिंह, डॉ. अरुण प्रजापति, नितेश पांडेय, जेपी गुप्ता, दिनेश शर्मा, हरिमोहन सिंह, देवेंद्र यादव सहित सभी जिला समन्वयक, खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला समन्वयक सुभाष शुक्ला ने किया।

सेवानिवृत्त शिक्षकों को मिला सम्मान

सम्मानित होने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों में प्रेम चंद्र दुबे, अलखनंदनी, रहमुनिशा, सुहेल अहमद, हबीबुल्ला, बाबूराम, बुद्धि सागर, कमलुद्दीन, अब्दुल हन्नानी, चंद्रमणि पांडेय, जमील अहमद, हज़रत अली, दशरथ, सर्वजीत विश्वकर्मा, अरविंद कुमार, राजेंद्र नाथ, जमील अहमद, दुख राम, सतीश चंद्र शुक्ला शामिल थे।

सेंट जेवियर्स कॉलेज में मना शिक्षक दिवस

शहर स्थित सेंट जेवियर्स इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस पर विविध कार्यक्रम हुए। सोशल मीडिया पर आधारित लघु नाटक का मंचन हुआ। छात्र और अध्यापकों के बीच फुटबाल तथा बालिकाओं औ शिक्षिकाओं के बीच थ्रो बाल का आयोजन हुआ। फुटबाल में अध्यापकों की टीम और थ्रो बाल में छात्राओं ने बाजी मारी। प्रधानाचार्य फादर डोमनिक ने सभी को उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालन छात्र सुमित सिंह, अंशू जायसवाल ने किया। आभार विज्जू अब्राहम ने जताया।

Bundelkhand Central UP Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

जरायम की दुनिया से लेकर राजनीति के गलियारों तक चलता था मुख्तार का सिक्का

मऊ/गाजीपुर। तीन दशक से अधिक समय तक जरायम की दुनिया में हुकूमत करने माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की तूती पूर्वांचल की राजनीति में भी सिर चढ़ कर बोलती थी। मऊ जिले में सदर विधानसभा के पूर्व विधायक रहे मुख्तार की गुरुवार को बांदा के सरकारी अस्पताल में हृदयाघात से मृत्यु हो गयी थी। गाजीपुर के […]

Read More
Analysis Bundelkhand Central UP homeslider Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

EXCLUSIVE: योगी के भय से कुछ दिनों पहले गई थी मुख्तारी, अब चला गया मुख्तार…

यूपी के सीएम योगी क्राइम, क्रिमिनल और करप्शन पर क्यों करते हैं करारा प्रहार ‘योगी नाम केवलम’ जपने के बाद भी नहीं मिल सकी थी जीते जी रियायत सियासत में कई ऐसे नेता हैं, जिन्होंने जुर्म की दुनिया में रहते हुए राजनीति की ओर रुख किया। हालांकि वे सियासत में आकर भी अपनी ‘दबंग’ छवि […]

Read More
Bundelkhand Central UP homeslider Purvanchal Uttar Pradesh

एक था मुख्तारः कौन था अंसारी और कहां से प्रचलन में आया ‘माफिया’ शब्द

‘बुलेट, बम और बैंक बैलेंस के विरोधी ‘बाबा’ के आने के बाद सलाखों के पीछे पहुंचा था मुख्तार विनय प्रताप सिंह लखनऊ। उत्तर प्रदेश से जरायम का एक और अध्याय बंद हो गया। पूर्वांचल का सबसे कुख्यात माफिया को बुंदेलखंड के बांदा जेल में हार्ट अटैक आया और उसका इंतकाल हो गया। इसकी खबर मिलते […]

Read More