गडकरी का अमेरिकी निवेशकों से भारतीय सड़क निर्माण क्षेत्र में निवेश का आह्वान

नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अमेरिका के निवेशकों से भारत में सड़कों और राजमार्ग परियोजनाओं में निवेश करने का आह्वान करते हुए कहा है कि इस क्षेत्र में किया गया उनका निवेश सोने की खान साबित होगा। गडकरी ने सोमवार को यहां वर्चुअल माध्यम से इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के 19वें भारत-अमेरिका आर्थिक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका दुनिया के दो प्रमुख लोकतंत्र है और दोनों के बीच मजबूत संबंध हैं और परस्पर विकास में योगदान करने के लिए दोनों के पास बहुत कुछ है। दोनों देशों के बीच सामाजिक, आर्थिक और सामरिक मोर्चे पर परस्पर विश्वास, सम्मान और सहयोग का भाव रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार के सम्मेलन का विषय- अगले 25 वर्षों के लिए नया एजेंडा है।

जो इस अवधि में दोनों देशों के बीच के संबंधों को मजबूत करने का रोडमैप तैयार करेगा। भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में सड़क अवसंरचना की भूमिका को अहम बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारे यहां 70 फीसदी माल और लगभग 90 प्रतिशत यात्री यातायात के लिए सड़क नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं। साल 2014 तक हमारे पास लगभग 91,000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क था जो वर्तमान में बढ़कर 1.47 लाख किलोमीटर हो गया है और 2025 तक राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क दो लाख किलो मीटर तक बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि देश भर में 10 हज़ार किमी के 27 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। पेड़ काटने और वृक्षारोपण के लिए ‘ट्री बैंक’ नामक एक नई नीति तैयार की जा रही है। इस नीति के अनुसार एनएचएआई, एनएचआईडीसीएल, एयरपोर्ट और पोर्ट अथॉरिटी जैसे प्राधिकरणों को प्रोजेक्ट डेवलपमेंट के दौरान पेड़ लगाने और काटने का रिकॉर्ड रखने वाले ट्री बैंक अकाउंट को बनाए रखना होता है। (वार्ता)

Chhattisgarh National Religion

विशेष: रामनवमी के पावन अवसर पर रामनाम को पूर्णतया समर्पित, “रामनामी” संप्रदाय का जिक्र बेहद जरूरी

शाश्वत तिवारी छत्तीसगढ़ के जांजगीर के एक छोटे गांव चारपारा से स्थापित हुआ “रामनामी” संप्रदाय भले ही बहुत बड़ी संख्या के अनुयायियों वाला न हो, फिर भी जो है, जितना है, वह अद्भुत है। इस संप्रदाय के लोग पूरे शरीर पर राम नाम का गोदना गोदवा कर रहते हैं। शरीर पर सफेद वस्त्र पहनते हैं, […]

Read More
National

बड़ी घटनाः झेलम में पलटी नाव, कइयों के मरने की मनहूस खबर

बचाव दल की पूरी टीम झेलम पर तैनात, पक्की खबर आने का इंतजार श्रीनगर। नवरात्रि के आखिरी दिन बड़ी मनहूस खबर आई है। खबर है कि मां के दरबार से कुछ दूरी पर स्थित श्रीनगर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कई लोगों के मरने की खबर है। प्रशासनिक सूत्रों के […]

Read More
National Uncategorized

जीत के लिए दम भरते दावेदार,  विपक्ष के दावे में कितना है दम

  मधुकर त्रिपाठी| देश धीरे धीरे लोकसभा चुनाव की ओर आगे बढ़ रहा है। बीजेपी ने इस लोकसभा चुनाव में अपने लिए 370 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। मोदी और उनकी टीम जिस तरह के बयान दे रहे हैं उससे तो यह साफ हो जाता है कि वे अपने प्रचंड जीत के […]

Read More