जनता ने कहा कि दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना भी हो रहा है मुश्किल

चारो तरफ फैलाई जा रही है नफरत


लखनऊ । भारत जोड़ो यात्रा के आज सातवें दिन एलम्मूदु मार्केट से आरंभ हुई रास्ते में कई भावुक क्षण देखने को मिले। जिसमें एक बुजुर्ग महिला अपनी परेशानियों का जिक्र करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी  से गले लगकर रोने लगीं। उन्होंने अपनी परेशानियों को बयां करने के साथ ही आम आदमी की रोजमर्रा की दिक्कतों से भी अवगत कराया। महंगाई एवं रोजगार न मिलने पर बुजुर्ग महिला के अतिरिक्त यात्रा के दौरान मिलने वाले लोगों ने खुलकर अपनी चिंता जाहिर की। लोगों की बातों से स्पष्ट था कि जनता में निराशा है जो उनकी तकलीफ का कारण बन रही है।

बेरोजगारी और महंगाई के कारण गरीब जनता दो वक्त की रोटी का भी इंतजाम करने में भी मुश्किलों का सामना कर रही है।  राहुल गांधी  ने कहा कि लोगों को यह भरोसा दिलाना होगा कि उनकी बात सुनने वाला भी कोई है। उन्होंने कहा कि वह जनता के भविष्य पर आंच नहीं आने देंगे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ0 उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि जनता के दुख दर्द को सुनते हुए, राहुल गांधी  ने कहा कि हमारे देश की जनता का जो विश्वास टूटा है उसे किसी तरह दोबारा जोड़ने की कोशिश करूंगा। लोगों में नई ऊर्जा का संचार करने का प्रयास करूंगा तथा उन्हें सकारात्मकता की ओर ले आऊंगा। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश की जनता के लिए ही है और जिस तरह से जनता समर्थन दे रही है। तथा कदम से कदम मिलाकर उनके साथ यात्रा का हिस्सा बन रही है उससे उनकी हिम्मत को भी बल मिल रहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि यात्रा के दौरान लोगों ने राहुल गांधी  से कहा कि बेरोजगारी और महंगाई पर रोक लगाने के बजाय देश में नफरत फैलाई जा रही है। लोगों को आपस में लडा़कर जनता के असल मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है, लोग महंगाई से बहुत परेशान हैं। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री  जनता की तकलीफों को जानबूझकर अनदेखा कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि ‘‘भारत की हर दुख भरी पुकार को हुंकार बनायेंगे, भारत जोड़ते जायेंगे’’।

 

Raj Dharm UP

सनसनी: पूर्व सांसद धनंजय सिंह के गनर की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप, पुलिस फोर्स मौके पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी में बेखौफ बदमाशों का कहर थम नहीं रहा है। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की गुत्थी सुलझ भी नहीं पाई थी कि असलहों से लैस बदमाशों ने जौनपुर जिले के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सिकरारा क्षेत्र […]

Read More
Raj Dharm UP

सुविधा शुल्क के आगे आईजी जेल के आदेश का कोई मायने नहीं

कैदी स्थानांतरण में भी अफसरों ने की जमकर वसूली! बागपत जेल में कैदियों के स्थानांतरण से हुआ बड़ा खुलासा राकेश यादव लखनऊ । डीजी पुलिस/आईजी जेल का आदेश जेल अधिकारियों के लिए कोई मायने नहीं रखता है। यही वजह है कि कमाई की खातिर जेल अफसर मुखिया के आदेश को दरकिनार कैदियों को स्थानांतरित करने […]

Read More
National Raj Dharm UP

यूपी के 16 हजार मदरसों से संकट टला

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा शिक्षा अधिनियम पर HC के फैसले पर लगाई रोक लखनऊ। देश की सर्वोच्च अदालत ने ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर शुक्रवार को अंतरिम रोक लगा दी जिसमें उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004 को ‘असंवैधानिक’ और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन करने वाला करार दिया गया था। […]

Read More