कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने डुग्गी मुनादी करवा कर नोटिस की चस्पा ,मुख्य आरोपी है फरार

उमेश तिवारी


नौतनवा/महराजगंज।  जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के पिपरा परसौनी में मारपीट के मामले में एक वांछित अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने धारा 82 की कार्यवाही की है। वांछित अभियुक्त के घर स्थानीय पुलिस पहुंचकर डुग्गी मुनादी करवाते हुए कुर्की की नोटिस चस्पा की  पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार सात महीने पहले पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गया था। जिसमे राजेंद्र सैनी पुत्र साधू शरण सहित पांच लोग आरोपित पाए गए थे। उनके विरुद्ध कोल्हुई थाने में मुकदमा संख्या 90/2022 के आईपीसी की धारा 323, 504,325,308,324,326 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस गिरफ्तारी में जुटी हुई थी। इस मामले में चार अभियुक्त खुद सरेंडर कर दिए थे। लेकिन मुख्य आरोपित राजेंद्र सैनी लंबे समय से फरार चल रहा है।अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के घर नोटिस चस्पा की है। पुलिस ने गांव में मुनादी भी करवाई है।

ज्ञात हो पिपरा परसौनी निवासी अर्जुन गुप्ता की तहरीर पर 19 जून को 5 लोगों के खिलाफ कोल्हुई थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमे उल्लेख किया गया है कि पांचों ने पुरानी रंजिश को लेकर उनपर, पुत्र राहुल , पत्नी माया देवी, भाई बेचन गुप्ता के ऊपर जानलेवा हमला कर बुरी तरह से मारे पीटे है।मारपीट के आरोपियों में चार नामजदों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था।लेकिन एक आरोपी राजेंद्र सैनी अभी भी फरार है।कोर्ट के आदेश के बाद कोल्हुई थाने के उप निरीक्षक गंगाराम यादव व सरोज कुमार ने पिपरा गांव पहुंचकर मुनादी करवाई।

इस संबंध उप निरीक्षक गंगाराम यादव ने बताया कि उक्त मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपी राजेंद्र सैनी के विरुद्घ न्यायालय के आदेश पर धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई है। उनके निवास पर डुग्गी मुनादी कराकर न्यायालय का आदेश चस्पा किया गया। यदि 3 जनवरी के अंदर आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करते तो इसे न्यायालय के आदेश का उल्लंघन माना जायेगा और फिर उनके विरुद्घ धारा 174 IPC  का अभियोग पंजीकृत किया जायेगा। इसके साथ ही उनके विरुद्ध कोर्ट के आदेश पर 83  CRPC की कार्यवाही होगी।

Purvanchal

होली पर मातम : मार्ग दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत से कसबे का माहौल शोकाकुल

दो दोस्तों की दर्दनाक मौत अमित मोहन श्रीवास्तव फरेन्दा/महराजगंज । फरेन्दा क्षेत्र शांति पूर्वक बीत रही होली शाम को मातम में बदल गई। बाइक चला रहे दो युवकों की स्टंटबाजी उनकी जान पर बन आई। तेज रफ्तार बाइक सवार डिबाइडर से टकराते हुए बिजली के पोल से जा भिड़े। टक्कर इतनी जोर थी कि बाईक […]

Read More
Central UP Purvanchal Uttar Pradesh

सलाखों के पीछे बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी

बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती ए अहमद सौदागर लखनऊ। जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने से परिवार में हड़कंप मच गया। इस मामले की जानकारी मिलने पर गाजीपुर से उसके परिजन बांदा के लिए रवाना हुए। जिसके बाद से गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित पैतृक आवास पर पसरा सन्नाटा है। बांदा जिला जेल […]

Read More
Central UP Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

सबसे आगे योगीः कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी…

सभी चौंके थे जब BJP व संघ ने योगी को साल 2017 में बनाया था मुख्यमंत्री हिंदू युवा वाहिनी के बैनर तले पूरे पूर्वांचल में जुल्म के खिलाफ ला दिए थे जनसभाओं की बाढ़ नेपाल के कृष्णानगर मे विशाल हनुमान मंदिर के उद्घाटन के बाद अंतरराष्ट्रीय मीडिया में छा गए थे योगी राजनीति के जानकारों […]

Read More