सड़क दुर्घटना में बाप बेटी की दर्दनाक मौत

उमेश तिवारी


नौतनवा/महराजगंज। महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत बड़हरा इंद्रदत्त निवासी अनरूद्ध यादव पुत्र रामचंद्र यादव के साथ उनकी बेटी महक यादव की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताते चलें कि अपने सुपर एकस्प्लेंडर UP 56 U 1543 से 35 वर्षीय अनिरुद्ध यादव अपनी बेटी महक को बैठा कर बीते रविवार को करीब साढ़े तीन बजे नेपाल से घर आ रहे थे। जैसे ही नौतनवा थाना क्षेत्र के संपतिहा राईसमिल के पास पहुंचे एक तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाप बेटी दोनों बुरी तहत से घायल हो गए।

मौके पर संपतिहा चौकी की पुलिस पहुंचकर अनिरुद्ध यादव के परिजनो को सूचना दी । सूचना मिलते ही मौके पर घरवाले भी पहुंच गए। तुरंत दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा ले जाया गया , जहां डाक्टरों ने दोनों का हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज पहुंचने से पहले अनिरुद्ध यादव की मौत हो गई वहीं उनकी छः वर्षीय बच्ची की मौत उपचार के दौरान हो गयी। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस सम्बंध में संपतिहा चौकी इंचार्ज ने बताया की टक्कर मारने वाली गाड़ी पता चल गया है जल्द ही गाड़ी बरामद किया जाएगा ।

इसी क्रम में कालेज में शोक संवेदना व्यक्त की गई। मृतक अनिरुद्ध यादव श्रीराम परमहंस बालिका इण्टर कॉलेज, कोल्हुई के सहायक अध्यापक रहे। उनके और उनकी पाल्य महक यादव का कल सम्पतिहा के पास मार्ग दुर्घटना में देहावसान हो जाने पर विद्यालय परिवार इस दुःखद घड़ी में शोकाकुल परिवारीजन के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। विद्यालय परिवार दोनों बाप बेटी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की  इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक श्रीराम सिंह, प्रबंधक अशोक कुमार सिंह, प्रधानाचार्या कविता सिंह, चंद्रवीर सिंह, अंजू सिंह, विनय चौधरी, राहुल सिंह, मुख्तार खान, कृष्णा जायसवाल, शक्ति चौरसिया, राजेश कुमार आदि विद्यालय परिवार के सदस्यों ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआएं किए हैं।

Loksabha Ran Purvanchal

देवरिया के लिए शशांक पर भाजपा को भरोसा , स्थानीय भी और दमदार भी

संजय तिवारी लखनऊ/नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार देवरिया की जनता की सुन ली है। सीट पर बाहरी को मौका नहीं दिया गया। वर्षों से बाहरी नेतृत्व का दंश झेल रही इस सीट पर इस बार पार्टी ने सम्पूर्ण रूप से स्थानीय चेहरे पर ही भरोसा किया है। स्व पंडित सुरति नारायण त्रिपाठी के […]

Read More
Purvanchal Uncategorized

माफिया या तो जेल में हैं या जहन्नुम में : योगी आदित्यनाथ

   मुख्यमंत्री ने सहारनपुर के देवबंद में जनसभा को किया संबोधित  सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के लिए किया प्रचार  बोले सीएम, कालनेमियों के बहकावे में न आएं, जो राम को लाए हैं, आप उनको लाएं  चिल्लाकर उपद्रव कराने वाले माइकों को हमने हमेशा के लिए उतार दिया : योगी  सहारनपुर को […]

Read More
Purvanchal

पूर्वांचल का प्रसिद्ध माता शीतला चौकिया धाम का मेला मंगलवार से होगा शुरू

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की ऐतिहासिक शक्तिपीठ शीतला चौकिया धाम में नवरात्रि मेला मंगलवार नौ अप्रैल से शुरू होगा। मंदिर के गर्भ गृह में मां शीतला की प्रतिमा को छू कर दर्शन पूजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही स्थानीय पंडा, पुरोहित एवं नाईयो के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया […]

Read More