Education
Assistant prosecuting officer प्रारंभिक परीक्षा के ‘Answer Key’ जारी, पांच मार्च तक कराएं आपत्ति दर्ज

नई दिल्ली। बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) ने सहायक अभियोजन पदाधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा (वि.सं.01/2020) के दोनों ही पेपरों के ‘Answer Key’ 20 फरवरी 2021 को ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर जारी किया किया गया है। आपको बता दें कि जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर दोनो विषयों के Answer Key डॉउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा सात फरवरी 2021 को BPSC द्वारा कराया गया था।
अगर किसी उम्मीदवार को जारी की गयी ‘आंसर की’ को लेकर आपत्ति है तो वह वे इसे निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आयोग के कार्यालय में 5 मार्च, 2021 तक जमा करा सकते हैं। उम्मीदवारों को अपनी आपत्तियों को संयुक्त सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, 15, नेहरू पथ(बेली रोड), पटना – 800001।