Religion
श्रीमद भागवत महापुराण यज्ञ का समापन

बबेरू/बांदा । कस्बे के गल्ला मंडी संकट मोचन मंदिर मे चल रहे श्रीमदभागवत महापुराण ज्ञान मज्ञ का आज पूर्णहुति के बाद विशाल कन्या भोज व भंडारा सम्पन्न हुआ गॉव व आसपास के लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया कथा व्यास आचार्य प. प्रेम कृष्णजी महराज द्वारा कराया गया आयोजक राघवेन्ददास जी महराज बालक दास महराज महन्त रहे और यजमान मे राम कृपाल गुप्ता पत्नी सहित रहे और आशुतोष, वेद प्रकाश ,रामू विश्वकर्मा यजमान के रूप मे समस्त नगरवासी व ग्रामवासी रहे कस्वासहित आसपास के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। 11 विद्वान पंडितो द्वारा श्रीमदभागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा का श्रवण कराया।