श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान के तहत शहर में शनिवार को निकाली गई शोभा यात्रा

विपिन श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर। श्री राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान के तहत शनिवार को शहर के हनुमानगढ़ी मंदिर से प्रभु श्रीराम की झांकी के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा ने पूरे शहर का भ्रमण किया। शहर का भ्रमण करने के बाद राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह कार्यालय सरस्वती शिशु मंदिर कार्यालय पर समाप्त हुई। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे।
शोभा यात्रा में सांसद जगदंबिका पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव, विधायक श्यामधनी राही, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक सुरजीत, नगर प्रचारक विनय, जिला अभियान प्रमुख महादेव प्रसाद, नपा अध्यक्ष श्याम बिहारी जयसवाल, विद्या भारती गोरक्ष प्रांत के प्रदेश निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह, कन्हैया पासवान, संतोष शुक्ल, शिवेंद्र सिंह, राकेश मणि त्रिपाठी, फतेह बहादुर सिंह दीपक मौर्य लक्ष्मीकांत जयसवाल राधेरमण त्रिपाठी, डॉ. रत्नाकर पांडेय, हरिश्चंद अग्रहरि, आकर्षण,दीपक मौर्य, मुरलीधर अग्रहरि आदि शामिल हुए।