Central UP
लोकबुंधु के सीनियर नर्सिंग ऑफीसर अब्दुल अलीम ‘अवैतनिक डॉक्टरेट की मानद उपाधि’ से हुए सम्मानित

लखनऊ। लोकबुंधु श्रीराज नारायण चिकित्सालय में वहीं सीनियर नर्सिंग ऑफीसर के पद पर कार्यरत अब्दुल अलीम को ‘अवैतनिक डॉक्टरेट की मानद उपाधि’ से मंगलवार को सम्मानित किया गया है। उनको यह सम्मान एफसीएच इंस्टीट्यूट ऑफ फिलॉसिपी एंड ह्यूमन सांइस रिपब्लिक ऑफ मैक्सिको के प्रेसिडेंट डॉ अजीत मुन्तसिर द्वारा दिया गया है। बताते चलें कि लोकबुंधु में सीनियर नर्सिंग ऑफीसर के पद पर कार्यरत अब्दुल अलीम को यह सम्मान ‘पीस एंड ह्यूमिनिटी’ और समाज में दिए गये सामाजिक एवं चिकित्सीय कार्य में बेहतर कार्य करने के लिए दिया गया है।