Sports
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ी, आइए जाने क्यों

कोरोना का असर कम होते ही खेल शुरू हो गया लेकिन खेल प्रेमियों के लिए बहुत ही निराशाजनक समय चल रहा है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। एक के बाद एक कई खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। भारतीय टीम अपने मुख्य हथियारों के बिना मैदान पर उतर रही है। यह सबसे बड़ा झटका है।
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ब्रिस्बेन में होने वाला आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। पीटीआई ने बीसीसीआई(BCCI) के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि बुमराह पेट की इंजरी से जूझ रहे हैं। इसी कारण 15 तारीख से शुरू होने वाले अंतिम और निर्णायक टेस्ट में नहीं खेलेंगे।