दबंगों ने महिला को बेरहमी से पीटा

नरैनी/बांदा । खेतो में घास काटने गई महिला को दबंगो ने लाठी डंडे से पिटायी की। बचाने पहुचे वृद्ध ससुर को लहू लुहान कर दिया।घायल वृद्ध को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के बसराही (गुढा कला) निवासी कमला 35 वर्ष पत्नी पप्पू यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे वह अपने खेतों में ज्वार की घास(करवी)काट रही थीं।
मौके पर पहुचे गांव के कालीचरण व बहादुर पुत्र गण ठाकुरदीन तथा भालू पुत्र सरकू ने अनाप शनाप बकते हुए अश्लील हरकत शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट करने लगे।बचाव के लिए शोर मचाने पर सास कुन्नू देवी व ससुर लखन 65 वर्ष पुत्र मोतीलाल मौके पर आ गए। आरोप है कि उक्त लोगो ने सास ससुर की भी डंडे से पिटायी की। देर रात पीड़ित कोतवाली पहुचे। बुधवार को तीनों घायलों का पुलिस ने इलाज कराया है। वृद्ध लखन की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कोतवाली प्रभारी इंद्र देव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।