समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी फरियादियां की समस्याएं

अतर्रा/बांदा । तहसील समाधान उपजिलाधिकारी जेपी यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें सरकारी व निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण । सरकारी आवास एवं पेंशन ना मिलने सहित पुलिस विभाग तथा अन्ना जानवरों की समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र फरियादियों ने दिया और निदान कराने की मांग की। जनवरी माह के प्रथम मंगलवार को तहसील सभागार में तहसील समाधान दिवस उपजिलाधिकारी जेपी यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें कुल 53 मामले दर्ज किए गए । सात प्रार्थना पत्र मौके पर निस्तारित ।
प्रार्थना पत्रों में राजस्व के 25 दो निस्तारित पुलिस के 13 विकास के 05 अन्य के 10 में से पांच मामले निस्तारित हुए । शेष शिकायती पत्रो को कार्यवाही के निर्देश के साथ विभागों को अग्रसारित कर दिया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी अतर्रा सत्य प्रकाश शर्मा तहसीलदार विजय प्रताप सिंह सहित विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे ।