कुशल कृषि प्रबन्धन से किसान अर्जित कर सकते है अधिक आय
- आत्मा योजनान्त्तर्गत र्फील्ड डे/किसान गोष्ठी हुआ आयोजित
लक्ष्मीपुर । सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन के तहत लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार मे कृषक गोष्ठी का आयोजन किया| गोष्ठी में कृषि विशेषज्ञों ने टिप्स बताकर किसानों को लाभकारी योजनाओं से बताकर साझा किया । लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार में शनिवार को कृषि विभाग लक्ष्मीपुर के तत्वावधान में आयोजित गोष्ठी मे किसानों को पराली प्रबंधन, वेस्ट डी कंपोजर, बीज सोधन, मिट्टी सोधन सहित जिप्सम व देशी खाद का प्रयोग कर किसान अच्छी आय अर्जित कर सकते है।
किसान उन्नतशील बीज का चयनकर अच्छी उपज पैदा कर सकते है । समय- समय से सिंचाई व खर पतवारों की निराई व कीट नाशक दवा का प्रयोग करना लाभकारी होता है। इस दौरान एडीओं कृषि ने बताया कि खेती के लिए गहरी जुताई, बीज सोधन, गोबर की खाद का प्रयोग करना काफी लाभकारी होगा। इस दौरान सुग्रीव प्रसाद, राकेश, अनिरूद्ध, पप्पू यादव, नन्दलाल, धर्मेन्द्र चौरसिया सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।