सात्र सूत्री मांगों को लेकर आशा बहुओं का प्रदर्शन

आशा बहुओं व संगिनियों ने प्रदर्शन कर सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

बोलीं, प्रतिमाह नहीं दिया जा रहा प्रोत्साहन राशि, परिवार भुखमरी की कगार पर

सिद्धार्थनगर। आशा बहुओं व संगिनियों ने मंगलवार को सीएमओ कार्यालय में सात सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीएमओ डॉ. वीके अग्रवाल को सौंप समस्याओं का निदान कराने की मांग की। जिलाध्यक्ष सुशीला जायसवाल ने कहा कि आशा बहू मनोयोग से अपना कार्य कर रही हैं लेकिन पिछले छह माह से सरकार की ओर से दिए जाने वाला प्रोत्साहन राशि प्रतिमाह नहीं दिया जा रहा है। इससे आशा बहुओं व संगिनी के परिवार में भुखमरी है। प्रोत्साहन राशि न मिलने से फ्रंट लाइन कार्यकर्ता शिवरात्रि से जन्माष्टमी के बीच का त्योहार ठीक ढंग से नहीं मना पाए हैं। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में आशा बहुओं व संगिनियों ने कहा कि जिले की सभी आशा बहु व संगिनी का छह माह का बकाया प्रोत्साहन राशि शीघ्र दिया जाए, मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, मातृ वंदना योजना, दस्तक एवं कोरोना के टीकाकरण का भुगतान तीन वर्षों से लंबित है।

इसका भी तत्काल भुगतान कराने की मांग की है। इसके अलावा प्रदेश की आशा बहुओं को विभिन्न मदों में दिए जा रहे प्रोत्साहन राशि को बंद कर प्रतिमाह 15 हजार रुपये वेतन देने की मांग की है। आशा बहुओं ने कहा कि वेतन मिलने से भ्रष्टाचार बंद होगा और सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण जनता को समुचित रूप से मिलेगा। प्रदेश की समस्त आशा बहू व संगिनी को प्रतिवर्ष शरद ऋतु में दो ब्लेजर एवं दो जोड़ी जूते का पैसा देने की मांग की है। आशा बहुओं ने बताया कि प्रतिमाह तीन से चार हजार रुपये प्रोत्साहन राशि मिलता है। ऐसी स्थिति में ब्लेजर व जूता खरीद पाना संभव नहीं है। नसबंदी, पोलियो व राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का भुगतान भी तीन वर्षों से लंबित है। लाभार्थियों का भुगतान बकाया होने से आशा बहुओं को विरोध का सामना करना पड़ता है। यह बकाया भी भुगतान कराया जाए। इस दौरान अनिल सिंह, रानी सिंह, संतोषी शर्मा, विनीता मिश्रा, राजश्री आदि मौजूद रहीं।

Bundelkhand Central UP homeslider Purvanchal Uttar Pradesh

बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत से हड़कंप

हार्ट अटेक से मौत होने की वजह आई सामने ए अहमद सौदागर लखनऊ। कई दिनों से बीमार चल रहे बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले मुख्तार अंसारी को बांदा मेडिकल कॉलेज के ICU में भर्ती कराया गया था और […]

Read More
Bundelkhand Central UP homeslider Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

एक था मुख्तारः रोजा रखने के दौरान हुआ इंतकाल, माफिया की मौत से हड़कम्प

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत पूर्वांचल के कई जिलों में धारा-144 लागू, प्रशासन सतर्क देवेंद्र मिश्र/बांदा। पूर्वांचल में एक लहीम-शहीम पर्सनैलिटी का नेता था, उसका नाम था मुख्तार। यानी मुख्तार अंसारी। मऊ, गाजीपुर, जौनपुर और आजमगढ़ में मुख्तार अंसारी का सिक्का चलता था। पूर्वांचल के जिलों में उसकी तूती बोलती थी। […]

Read More
Purvanchal

होली पर मातम : मार्ग दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत से कसबे का माहौल शोकाकुल

दो दोस्तों की दर्दनाक मौत अमित मोहन श्रीवास्तव फरेन्दा/महराजगंज । फरेन्दा क्षेत्र शांति पूर्वक बीत रही होली शाम को मातम में बदल गई। बाइक चला रहे दो युवकों की स्टंटबाजी उनकी जान पर बन आई। तेज रफ्तार बाइक सवार डिबाइडर से टकराते हुए बिजली के पोल से जा भिड़े। टक्कर इतनी जोर थी कि बाईक […]

Read More