State
कर्मचारियों का 7 सूत्री मांगों को लेकर धरना

उमेश श्रीवास्तव
रायबरेली । कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया । धरने में डिपो के कर्मचारी चालक परिचालक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। परिवहन निगम के कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर बुधवार को रायबरेली डिपो परिवार में चालको व परिचालकों ने अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे, संघ के नेताओ ने सरकार से अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए मांग पत्र भी भेजा हैं।
नेताओ ने कहा कि सरकार परिवहन निगम को मजबूत करे और प्राइवेट बसों को परमिट देना बंद करे,संविदा कर्मचारियों को परमानेंट किया जाय। वही रोडवेज के कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को भी दूर किया जाय। साथ मे रोडवेज की बसों को सभी रूटों पर चलवाया जाय।