State
बस और कार की टक्कर मे आधा दर्जन घायल

उमेश श्रीवास्तव
रायबरेली । लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बलौली गांव के पास नियर फायर स्टेशन से लगभग 300 मीटर दूरी पर एक रोडवेज तेज रफ्तार कार और बस की टक्कर में ड्राइवर समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इस दौरान दुर्घटना के बाद बस में आग लग गई जिस पर दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर काबू पा लिया।
जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार की दोपहर उस समय हुआ जब रायबरेली से कानपुर की तरफ जा रही रोडवेज बस में सामने से आ रही कार टकरा गई। इस दुर्घटना में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही दोनों वाहन के ड्राइवरों को भी गंभीर चोटे आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर कार्रवाई शुरू कर दी है।