फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर दो युवक गिरफ्तार

रिपोर्ट- संजय वर्मा
सोनौली। फेसबुक पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट डालने की शिकायत के बाद सोनौली पुलिस ने दो युवको को हिरासत में लेकर कार्यवाही कर रही है।
गुरूवार की दोपहर नगर के कुछ युवकों ने कस्बे के ही दो युवकों के खिलाफ सोनौली पुलिस से शिकायत किया जिसमें आरोप है कि उक्त युवक द्वारा फेसबुक पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट डालने से उनकी भवनाएं आहत हुई है। शिकायत के बाद पुलिस ने उक्त दोनों युवक को हिरासत में लिया है। उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सलीम और वसीम निवासी कस्बा सोनौली के खिलाफ कार्यवाही किया जा रहा है।
https://www.nayalook.com/gaanv-ke-logon-ko-jaanakaaree-dene-ke-lie-medikal-teem-ko-diya-gaya-nirdesh/
https://www.nayalook.com/important-role-of-active-surveillance-team-in-search-of-suspects/