International
आज चीन में वायरस के 30 नए मामले

नई दिल्ली। चीन में रविवार को कोरोना वायरस के 30 नए मामले सामने आए। 19 दिनों में कोरोना वायरस के आए मामलों में यह अधिक है। नैशनल हेल्थ कमीशन ने एक बयान में कहा कि ताजा मामले विदेश से लौटने वालों से जुड़े हैं। इससे पहले कोरोना वायरस के यहां 18 मामले ही सामने आए थे।
चीन में अभी तक कुल 81,669 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 3,329 लोगों की इससे मौत हुई है। हालांकि, फरवरी की तुलना में कमी आई है। चीन ने कहा था कि यहां बाहर से आने वालों की वजह से मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है।
https://www.nayalook.com/person-going-from-france-to-spain-on-foot-to-buy-cheap-cigarettes-violated-lockdown/
https://www.nayalook.com/two-brothers-drown-in-lake-after-family-quarrel-both-dead/