आश्चर्यजनक किंतु सत्यः कुत्ता बता रहा कोरोना से लड़ने का तरीका

लंदन। लाख सख्ती के बाद भी लोग कोरोना को लेकर लापवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। कई जगह तो पुलिस को बल प्रयोग तक करना पड़ रहा है। पूरे भारत में अब तक हजारों प्राथमिकी पुलिस में दर्ज हो चुकी हैं। वहीं लंदन का एक कुत्ता लोगों को घरों में रहने और संक्रमण से बचने का तरीका सिखा रहा है।
लंदन के एबी व्हार्टन नामक शख्स ने टिकटॉक पर अपने कुत्ते का वीडियो शेयर किया है। इसमें लेब्राडोर (labrodor ) नस्ल का एक कुत्ता चश्मा लगाए पढ़ने वाली मेज पर बैठा है और घर से काम करने का संकेत दे रहा है। यही नहीं मुँह में पासपोर्ट दबाए बाहर न जाने और भीड़-भाड़ से बचने का संदेश दे रहा है।
कुत्ते के मालिक कहते हैं कि वो बहुत हल्के फुल्के ढंग से एक गंभीर संदेश देना चाहते थे, इसलिए कुत्ते को चुना। कुत्ता इनके भरोसे पर खरा भी उतर है, इसका उन्हें फ़ख़्र है। शोचनीय बात यह कि कोरोना से कुत्ता ज्यादा वाकिफ है या इंसान?