एक पिकअप कैनेडियन मटर व कपड़े के साथ दो गिरफ्तार

- तस्करों को नही है कोरोना वायरस संक्रमण की खौफ
- ठूठीबारी क्षेत्र से बेखौफ़ तस्करी जारी
अरुण वर्मा
महराजगंज। जनपद के इंडो नेपाल बार्डर ठूठीबारी क्षेत्र के तस्करों में कोरोना वायरस संक्रमण का तनिक भी भय नही है। इस संवेदनशील माहौल में भी वे बेखौफ़ तस्करी को अंजाम देने में लगे हुए है। भारत नेपाल की सीमा पर तैनात 22वी वाहिनी एसएसबी टीम ने मुखबिर की सूचना पर भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 506/11 के एक किलो मीटर दूर भारतीय क्षेत्र से एक पिकअप लड़ी 52 बोरी कनाडियन मटर के साथ एक युवक व दूसरी तरफ भारतीय कपड़े साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
इस बाबत पर असिस्टेंट कमांडेंट प्रभाकर सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिला की भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 506/11 के समीप से एक बोलेरो गाड़ी पर विदेशी कनाडियन मटर लोड होकर भारतीय क्षेत्र में जाने वाली है।
यह भी पढ़ें
https://www.nayalook.com/aakhir-janata-ko-raahat-kyon-nahin-mil-rahee-hai/
सूचना को गंभीरता से लेते हुए अपने हमराहियों के साथ विशेष नाका के लिए रवाना हुए जहां एक पिकअप गाड़ी में लदी 2600 किलो विदेशी कनाडियन मटर के साथ एक युवक गिरफ्तार किया गया। वही दूसरी तरफ भारतीय क्षेत्र से नेपाल को जा रही 136 पीस सूट के साथ एक गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को माल सहित कस्टम को सुपूर्द करने की तैयारी चल रही थी।
यह भी पढ़ें
https://www.nayalook.com/staff-nurse-took-bribe-from-woman-in-exchange-for-treatment/