अज्ञात रोग की चपेट में 80 लोग, परीक्षण के लिए भेजा गया नमूना

- नेपाल डोल्पा के एक गांव में फैला है अज्ञात संक्रमण
- सेना के हेलीकॉप्टर से भेजा गया डाक्टरों की टीम ने लिया नमूना
अरुण वर्मा
नेपाल । नेपाल डोल्पा के त्रिपुरा सुन्दरी नगरपालिका के करेलीकांडा गांव में अज्ञात रोग का संक्रमण फैलने से करीब 80 लोग बीमार चल रहे है। चीन में फैली कोरोना वायरस को लेकर सभी दहशत में है। सेना के हेलिकॉप्टर से डाक्टरों की दो सदस्यीय टीम गांव में भेज बीमार लोगो का नमूना परीक्षण के लिए काठमांडू भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट 48 घण्टे बाद आएगी। इसकी जानकारी प्रमुख जिलाअधिकारी सुरेश सुनार ने दी।
मिली जानकारी के अनुसार नेपाल डोल्पा जनपद के त्रिपुरा सुन्दरी नगरपालिका करेलीकांडा गांव में एक सप्ताह से अज्ञात बीमारी की चपेट में करीब 80 लोग बीमार चल रहे है। सूचना पर पंहुची दो सदस्यीय डाक्टरों की टीम ने बीमार लोगों के परीक्षण कर जांच के लिए नमूना ले उसे काठमांडू भेज दिया।
जिला अस्पताल की डाक्टर मेलिना हमाल ने बताया कि प्रदेश सरकार के सामाजिक विकास मंत्रालय के सहयोग से सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा बीमार लोगो का नमूना ले काठमांडू भेजा गया है। जबतक जांच रिपोर्ट नही आ जाती अभी बीमारी के बारे में कुछ कह पाना संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें:
http://www.nayalook.com/rape-accused-ncp-mp-arrested/
http://www.nayalook.com/upmein-30-hajaar-logon-ko-milega-rojagaar/