बच्चों को बुनियादी रूप से प्रारंभिक स्तर पर मजबूत करने पर ध्यान दें शिक्षक : विनयशील मिश्र

BRC घुघली पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ


महराजगंज । विकासखंड घुघली के BRC सभागार में शनिवार से दो दिवसीय वुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर आधारित प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी विनयशील मिश्र की अध्यक्षता में कक्षा चार व पांच के शिक्षकों को एफएलएन का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया।इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान जनरल नॉलेज को बच्चों में मजबूत करना विभाग का मुख्य उद्देश्य है इसलिए प्रशिक्षण के माध्यम से नवीन अवधारणा के विषय बिंदुओं के प्रति शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। साथ ही कहा कि शिक्षक शिक्षा की अवधारणा के अनुरूप बच्चों को बुनियादी रूप से प्रारंभिक स्तर पर मजबूत करने पर ध्यान दें। उन्होंने कहा अब शिक्षा लक्ष्य केंद्रित है शिक्षक मनोयोग से समय अवधि में दक्षता पूर्ण करने, कौशल विकसित करने एवं गुणवत्ता लाने के लिए कार्यशील रहे।

 

प्रशिक्षण में प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन के जिला प्रभारी रंजीत वर्मा द्वारा कार्यक्रम के रूपरेखा पर चर्चा की गई। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश और प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन द्वारा कक्षा चार और पांच के बच्चों के लिए निपुण भारत मिशन के अंतर्गत फाउन्डेशन लिटरेसी एवं न्यूमरेसी ( FLN) का आयोजन किया जा रहा है। दिला समन्वयक रंजीत वर्मा तथा प्रमिला सिंह ने शिक्षकों को इसके उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान प्रशिक्षक परमानंद विश्वकर्मा, पारसनाथ, रविशंकर शुक्ला, संतोष चौधरी, दिनेश जी एवं शिक्षक अतुल कुमार मिश्र, सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, करूणाकर पाण्डेय, शीतल मिश्र आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Loksabha Ran Purvanchal

देवरिया के लिए शशांक पर भाजपा को भरोसा , स्थानीय भी और दमदार भी

संजय तिवारी लखनऊ/नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार देवरिया की जनता की सुन ली है। सीट पर बाहरी को मौका नहीं दिया गया। वर्षों से बाहरी नेतृत्व का दंश झेल रही इस सीट पर इस बार पार्टी ने सम्पूर्ण रूप से स्थानीय चेहरे पर ही भरोसा किया है। स्व पंडित सुरति नारायण त्रिपाठी के […]

Read More
Purvanchal Uncategorized

माफिया या तो जेल में हैं या जहन्नुम में : योगी आदित्यनाथ

   मुख्यमंत्री ने सहारनपुर के देवबंद में जनसभा को किया संबोधित  सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के लिए किया प्रचार  बोले सीएम, कालनेमियों के बहकावे में न आएं, जो राम को लाए हैं, आप उनको लाएं  चिल्लाकर उपद्रव कराने वाले माइकों को हमने हमेशा के लिए उतार दिया : योगी  सहारनपुर को […]

Read More
Purvanchal

पूर्वांचल का प्रसिद्ध माता शीतला चौकिया धाम का मेला मंगलवार से होगा शुरू

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की ऐतिहासिक शक्तिपीठ शीतला चौकिया धाम में नवरात्रि मेला मंगलवार नौ अप्रैल से शुरू होगा। मंदिर के गर्भ गृह में मां शीतला की प्रतिमा को छू कर दर्शन पूजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही स्थानीय पंडा, पुरोहित एवं नाईयो के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया […]

Read More