लखनऊ जेल में भी अधीक्षक ऑफिस में हुई मुलाकात!

स्वार्थ की खातिर दर किनार हो जाते जेल के नियम और कानून

कुमार राकेश

लखनऊ। महानिरीक्षक कारागार की तमाम हिदायतों और चेतावनियों के बाद भी जेल अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। मामला राजधानी की जिला जेल का है। लखनऊ जेल के अफसर निजी स्वार्थ की खातिर नियम और कानून को दर किनार करके असरदार ऊंची पहुंच रखने वाले बंदियों की जेल के अंदर दफ्तरों में मुलाकात करा रहे है। ऐसा तब किया जा रहा है जब चित्रकूट जेल में अनाधिकृत मुलाकात कराने के मामले में अफसरों समेत चार लोगों को जेल भेजा जा चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी की जिला जेल में बीती छह मार्च को पशुधन घोटाले के मुख्य आरोपी की जेल के अंदर मुलाकात कराई गई। इस आगंतुक मुलाकाती की एक दिन में एक बार नहीं तीन बार मुलाकात कराई गई है।

इसकी पुष्टि उस दिन के सुबह 11 से चार बजे तक के वीडियो वॉल देखकर भी की जा सकती है। मुलाकात के लिए बंदी सेकंड गेट पर आ गया था। इसके बाद जेल प्रशासन के अधिकारियों ने आगंतुक मुलाकाती को जेल के बाहर से बुलाकर इस असरदार बंदी की मुलाकात कराई गई। सूत्रों का कहना है कि वर्तमान समय में लखनऊ जेल के किसी अधिकारी की किसी गंभीर मामले की जांच चल रही है। इस जांच को निपटावाने के लिए यह मुलाकात कराई गई है। सूत्रों की माने तो बीते दिनों दिल्ली गृह मंत्रालय में तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी से पशुधन घोटाले के आरोपी से मुलाकात करने जेल आया था। इसकी जानकारी जेल अफसरों को थी। पशुधन घोटाले के आरोपी से इस अधिकारी के बहुत अच्छे संबंध है।

बंदी से अधिकारी के संबंधों का लाभ उठाकर जांच को निपटावाने के लिए इस आगंतुक व्यक्ति की मुलाकात जेल के अंदर पशुधन घोटाले के आरोपी से कराई गई है। सूत्रों की माने तो आगंतुक व्यक्ति की मुलाकात जेल अधिकारियों ने जांच को निपटवाने के लिए अवैध तरीके से कराई है। मुलाकात के लिए आने वाले व्यक्ति ने बंदी से मुलाकात करने के जेल मुखिया के निजी मोबाइल फोन नंबर पर बात भी की थी। इसकी पुष्टि मुखिया के मोबाइल फोन को कॉल डिटेल निकाल कर की जा सकती है। उधर इस संबंध में जब लखनऊ परिक्षेत्र के डीआइजी एके सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा हुआ है तो जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

जेल के अंदर लूट, मुलाकात में दिखावटी सख्ती

राजधानी की जिला जेल में जेल के अंदर लूट मची हुई है। बंदियों की मुलाकात को लेकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। जेल प्रशासन के अधिकारियों का दावा है कि जेल में किसी भी बंदी की जेल के अंदर मुलाकात नहीं कराई जाती है। सभी की मुलाकात जाली वाले मुलाकात घर में होती है। वहीं बताया जा रहा है जेल के अंदर कैंटीन में खानपान की वस्तुओं को मनमाने दामों पर बेंचकर बंदियों को लूटा जा रहा है। राशन में अनाप-शनाप कटौती कर कैंटीन में खानपान की वस्तुएं तैयार कर अधिकारी दोहरा लाभ लेने में जुटे हुए हैं।

Raj Dharm UP

सनसनी: पूर्व सांसद धनंजय सिंह के गनर की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप, पुलिस फोर्स मौके पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी में बेखौफ बदमाशों का कहर थम नहीं रहा है। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की गुत्थी सुलझ भी नहीं पाई थी कि असलहों से लैस बदमाशों ने जौनपुर जिले के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सिकरारा क्षेत्र […]

Read More
Raj Dharm UP

सुविधा शुल्क के आगे आईजी जेल के आदेश का कोई मायने नहीं

कैदी स्थानांतरण में भी अफसरों ने की जमकर वसूली! बागपत जेल में कैदियों के स्थानांतरण से हुआ बड़ा खुलासा राकेश यादव लखनऊ । डीजी पुलिस/आईजी जेल का आदेश जेल अधिकारियों के लिए कोई मायने नहीं रखता है। यही वजह है कि कमाई की खातिर जेल अफसर मुखिया के आदेश को दरकिनार कैदियों को स्थानांतरित करने […]

Read More
National Raj Dharm UP

यूपी के 16 हजार मदरसों से संकट टला

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा शिक्षा अधिनियम पर HC के फैसले पर लगाई रोक लखनऊ। देश की सर्वोच्च अदालत ने ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर शुक्रवार को अंतरिम रोक लगा दी जिसमें उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004 को ‘असंवैधानिक’ और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन करने वाला करार दिया गया था। […]

Read More